ख़बरसार

पूर्व सीएम को रोकने वालों के खिलाफ हो कार्यवाही: पंकज मैसोन

  • दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ने डीजी को भेजा ज्ञापन
  • पूर्व मुख्यंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक नम्बर को दर्शन करने से रोका गया था

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को केदारनाथ में धार्मिक अनुष्ठान से राके जाने के विरोध में मण्डल ने पुलिस महानिदेशक को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिये एक मांग पत्र भेज कर शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की है। मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पूर्व सीएम रावत को जो अपने प्राप्त सवैधानिक अधिकारों व अपनी धार्मिक परम्पराओं के अनुरूप दर्शन हेतु बाबा केदारनाथ में बीते 1 नम्बर को गये थे परन्तु उनको जानबूझकर एक षडयंत्र के तहते उनके धार्मिक व मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए वहां के पांडों/अभियुक्त द्वारा दर्शन करने से रोका गया है जो सरासर गलत और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ है।

WhatsApp Image 2021 11 09 at 4.10.41 PMWhatsApp Image 2021 11 09 at 4.10.42 PM
उन्होंने कहा कि जिन पांडों/अभियुक्तों के द्वारा रोका गया है उनमें से केदारनाथ सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महापंचायत के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुगरान, महामंत्री कुबेर नाथ पोरवी, उपमंत्री राजकुमार तिवारी, संन्तोष त्रिवेदी, उमेश चन्द पोश्वी, चण्डी प्रसाद तिवारी, तेज प्रकाश अध्यक्ष व्यापार मण्डल केदारनाथ,वृज बल्लभ बगवाडी, आन्न्द सेमवाल, उपाध्यक्ष केदार नाथ सभारोशन द्ववेदी, अंकित सेमवाल, नवीन शुक्ला, द्वारा इन लोगों ने उन्हें रोका और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा ध्क्का मुक्की की व लाठी डण्डों के इशारे भी किया गया।
उन्होंने कहा कि जिससे मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है। साथ ही किसी सम्मानित व्यक्ति को उसके धार्मिक अधिकारों से बंचित किया गया है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि जन भावनाओं का आदर करते हुए पूर्व सीएम के खिलाफ एक सोची समझी राजनैतिक षडयंत्र के तहत उन्हें दर्शन करने से रोका गया है। इस लिए ऐसे लोगों के खिलाफ शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्यवाही की जाए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment