उत्तराखंड हादसा

चमोली में यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस व SDRF ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Image 2021 10 17 at 8.54.55 PM e1634522771374
Written by Subodh Bhatt

चमोली : 17 अक्टूबर को कोतवाली चमोली पुलिस को सूचना मिली की छेत्रपाल और चमोली के बीच वाहन संख्या DL-5CS-7007 (फॉर्च्यूनर) सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 06 लोग सवार थे। सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू कर 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, घायलों द्वारा बताया गया की वे लोग नोएडा के रहने वाले हैं और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
03 घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा जबकि तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
घायलों के नाम व पते
1. हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 30 वर्ष।
2. सुशील अवाना पुत्र स्व0 धर्मवीर अवाना, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 27 वर्ष
3. अक्षित चौहान पुत्र प्रताप सिंह, निवासी सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा, उम्र 26 वर्ष।

’ मृतकों के नाम व पते-’
1. दीपक, निवासी अटा गांव, सेक्टर 27 नोएडा, उम्र 27 वर्ष।
2.अरविंद, निवासी कुलसैर कालोनी सेक्टर 82, उम्र 26 वर्ष।
3. संदीप तोमर पुत्र सुबोध तोमर, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment