ख़बरसार

शहीद सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन करेगी

ganesh godiyal
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कंग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 9 सैनिकों की शहादत पर 18 अक्टूबर को कंग्रेसजनों द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए राज्य के 9 वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है। उत्तराखण्ड राज्यवासियों को अपने इन वीर सपूतों पर गर्व है हम उनकी शहादत को सादर नमन करते हैं। इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर 18 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ नेतागण इन शहीदों के गांव जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है देश की सेवा में उत्तराखण्ड राज्य के लोगों ने सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है। इस प्रदेश को सैनिक प्रदेश और वीर शहदों की भूमि भी कहा जाता है। उन्होने कहा कि हम सब कांग्रेसजन कश्मीर घाटी में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के जवानों के साहस और बलिदान की सराहना करते हुए देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर लम्बे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी परन्तु भारत सरकार पड़ोसी देश की चाल समझने मंे पूरी तरह नाकाम रही जिसकी कीमत हमें 20 सैनिकों की शहादत से चुकानी पड़ी थी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment