ख़बरसार

द ब्लिस ज्वैलरी शो रूम का भव्य शुभारम्भ

IMG 20211008 161511
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : न्यू कैंट रोड पर  ‘द ब्लिस ज्वैलरी हब’ का शुभारम्भ प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री श्रुति पंवार ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर में यह अपने तरह का एक्सक्लूसिव शो रूम है। यहां पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक दाम में फैशन ज्वैलरी कलेक्शन को पेश किया गया है। जो कि हर आयु वर्ग की महिलाओं को निश्चित जी लुभाएगी । ऐसे शो रूम की देहरादून में बहुत ही आवश्यकता थी।

कार्यक्रम का संचालन आरजे देवांगना ने किया। उन्होंने समारोह में पहुंचे लोगों का खूब मनोरंजन किया। ग्राहकों को शुभारम्भ के अवसर पर विषेष तोहफे के रूप में दस हजार रुपये की खरीद पर एक सोने का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।

शो रूम के स्वामी अनूप कुमार गुप्ता एवं व्यवसायिक प्रमुख कोमल पंखुड़ी ने बताया कि उनकी पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी की विकल्प हमारी फैशन ज्वैलरी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है साथ ही यह बेहद लुभावने दाम पर उपलब्ध है। इस वजह से यह ग्राहकों के बजट में रहते हुए उन्हें एक स्टाइल व एलिगेस लुक प्रदान करने में सक्षम है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment