देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्य मोहन सिंह खत्री ने दून चिकित्सालय में रक्त की कमी के चलते उनके द्वारा आमजन को रक्तदान करनें के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दून चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज को अचानक रक्त की आवष्यकता पड़ गयी। जिसे देखते हुए मोहन खत्री द्वारा आनन फानन में सुमेष पंवार निवासी बद्रीनाथ, साहिल निवासी क्लेमेंटटाउन नें मोहन खत्री के आग्रह पर रक्तदान कर जीवन रक्षण के प्रति दूसरों को प्रेरित किया।
मोहन खत्री ने इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर आभार व्यक्त किया। उन्होनें आमजन से अपील की कि आप भी किसी को जीवनदायिनी उपहार देने के इस पुनीत कार्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।