ख़बरसार

कोविड के नाम पर तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों का उत्पीड़न बंद होना आवश्यक : वर्मा

WhatsApp Image 2021 09 24 at 3.46.35 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड ने गढ़वाल क्षेत्र में रुड़की से लेकर उत्तरकाशी केजरी टिहरी श्रीनगर रुद्रप्रयाग चमोली जिलों का संपर्क अभियान पूरा किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में जगह जगह कोविड के नाम पर पुलिस विभाग द्वारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अथवा तीर्थ यात्रियों को जगह जगह चेक पोस्ट स्थापित कर परेशान किया जा रहा है जबकि हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोविड की जांच नहीं हो रही है और वहां पर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में ही इस तरह की सख्ती से यहां के पर्यटन व तीर्थाटन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने सरकार से अपील की है कि कोविड के उन मानकों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए जो हमारे प्रदेश के लिए हानिकारक हैं। हमें उत्तर प्रदेश से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा पिछले डेढ़ साल से प्रदेश का व्यापारी त्रस्त है हमें व्यापारी समाज के उत्थान में सहयोग करना चाहिए न कि व्यापारियों का कोविड के नाम पर उत्पीड़न करना चाहिए। सरकार को अब परिस्थितियों को सामान्य करने के प्रयास करने चाहिए और पुलिस चैक पोस्टो को तुरंत हटाया जाना चाहिए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment