उत्तराखंड सामाजिक

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला से मुलाकात की विधायक गणेश जोशी ने

Ganesh Joshi mata Mangla
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 12 जनवरी : मंगलवार को मसूरी विधायक गणेष जोशी ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक जोशी ने माताश्री मंगला से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सहयोग का अनुरोध किया।
विधायक जोशी बताया कि मसूरी के शिफन कोट से स्थानान्तरित किये गये आवासहीन 80 परिवारों के लिए हंस फाउंडेशन द्वारा आवास बनाये जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में विधायक जोशी द्वारा सम्बन्धित विभाग को भूमि सर्वेक्षण एवं आवास मानचित्र बनाने के लिए कहा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, हंस फाउंडेशन द्वारा जल्द ही मसूरी के लिए एक एम्बुलेंस दी जा रही है, जो मसूरी एवं आसपास के क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी।
विधायक जोशी द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग के लिए माताश्री मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार प्रकट किया गया है। उन्होंने कहा है कि हंस फाउंडेशन मसूरी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा ही तत्पर रहा है। उन्होंने कोविड काल का जिक्र करते हुए बताया कि इस दौरान हंस फाउंडेशन असाधारण सहयोग प्राप्त हुआ।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment