उत्तराखंड हादसा

हादसा : देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला सोंग नदी का पुल ढहा, नदी में फंसे लोग, SDRF द्वारा किया सकुशल रेस्क्यू

WhatsApp Image 2021 08 27 at 12.03.11 AM e1630077230201
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : कंट्रोल रूम देहरादून से सूचित कराया गया कि सोन नदी नेपाली फार्म में कुछ लोग नदी में फस गए है। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट ऋषिकेश की डीप डाइविंग टीम SI कवीन्द्र सजवाण के हमराह तुरंत मौके पर पहुची और टीम द्वारा 01 महिला व 03 पुरुष को नदी से बाहर निकाल लिया गया।



WhatsApp Image 2021 08 27 at 12.02.21 AMWhatsApp Image 2021 08 27 at 2.56.48 AM
SI कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि महिला नाम सुनीता कश्यप पत्नी राजपाल कश्यप , राजपाल कश्यप पुत्र राम सिंह कश्यप व कृष्णा थापा पुत्र राम बहादुर थापा। ये तीनो एक ही स्थान, साहबनगर, छिद्दरवाला के निवासी है, जो अपनी गाय ढूंढते हुए यहाँ पहुचे और नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी के बीच इस टापू में फस गए।
वही तीसरा व्यक्ति, नाम दीपक पुत्र वीरेंद्र निवासी बदरपुर बताया गया।



वही दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सङक के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।

इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment