रुद्रप्रयाग : 24 अगस्त को पोस्ट रतुडा में व्यवस्थापित SDRF टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि तिलवाड़ा से 4 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार गिरने की सूचना है, उक्त सूचना पर SDRF टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां आल्टो कार नम्बर UK11 8180 सड़क से करीब 70 मी नीचे गिरी हुई थी।
SDRF की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार में सवार लोगों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में था जिसे स्ट्रेचर की मदद से मोटरमार्ग तक लाया गया। जहाँ से उन्हें उचित उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
SDRF टीम प्रभारी, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति तिलवाड़ा से पोखरी की ओर जा रहे थे।
घायल व्यक्ति का नाम यतेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी उम्र 42 निवासी जौरासी, पोखरी व मृत व्यक्ति का नाम उमेश सिंह नेगी पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी तोणजी पोखरी बताया गया।
रेस्क्यू टीम में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी, सब इंस्पेक्टर कर्ण सिंह, HC आशीष डिमरी, HC हरीश बंगारी, का0 प्रदीप सिंह, का0 दीपक कुमार, का0 पवन, का0 सुभाष, का0 अजय बिष्ट, का0 विकाश गुसाईं, पैरामैडिक्स अमृत, ड्राइवर विपिन रतूड़ी एवम नीरज कुमार शामिल थे।