हादसा

हादसा : कार पेड़ से टकराई, दो की मौत

Written by Subodh Bhatt

देहरादून से भानियावाला की ओर आ रही एक बिलोना कार थानो-जौलीग्रांट सड़क मार्ग के पास जंगल के बीच अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। सूचना मिलते ही डोईवाला से एंबुलेंस 108 और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर टेक बहादुर रोड देहरादून निवासी एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानो जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे। दुर्घटना में विनोद भट्ट और मदन भट्ट की मौत हो गई है, जबकि नरोत्तम भट्ट, रमेश भट्ट, भगवती प्रसाद भट्ट और एक अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment