देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा शुरू की गई कोविड19 शहीद श्राद्धाजंलि यात्रा दूसरे दिन श्रीदेवसुमन नगर वार्ड 35 पहुंची जहां श्री धस्माना दीप लोक , मित्र लोक , जवाहर कालौनी व चोर खाला में कोविड काल में स्वर्ग सिधारे 25 कोविड शहीदों के परिवारों से मिले। प्रेस से अपने अनुभव साझा करते हुए श्री धस्माना ने बताया कि दीप लोक कालौनी में रहने वाले सरदार हरजीत सिंह जी का परिवार कैनेडा रहता है और वे अकेले रहते थे । उनके छोटे भाई सरदार चरणजीत सिंह नरूला ने बताया कि घर में सरदार जी की देखभाल व खाना बनाने वाली महिला को शायद कोरोना था जिससे संक्रमण सरदार हरजीत सिंह जी को भी हो गया 27 या 28 अप्रैल को जिसकी सूचना उन्होंने अपने दूसरे भाई सरदार रंजीत सिंह जो कैनेडा रहते है दी व 30 अप्रैल को सरदार जी जब सुबह नहीं उठे तो घर में काम करने वालों ने उनके सबसे छोटे भाई सरदार चरणजीत सिंह जो करणपुर रहते हैं को सूचित किया उनके आने पर दरवाजा खोला गया तो सरदार जी स्वर्ग सिधार चुके थे। सरदार चरण जीत सिंह ने बताया कि बड़े भाई की इच्छा थी कि उनके बाद उनके निवास स्थान पर गुरुद्वारा बना दिया जाय तो हमने उनके भोग के दिन ही गुरु महाराज का स्थायी रूप से प्रकाश कर यहां गुरुद्वारा बना दिया है जिसे हम पंजीकृत करवा रहे हैं व इसे सार्वजनिक बना दिया जाएगा।
श्री धस्माना ने कोविड के कारण मृत तनवीर के परिजनों से मुलाकात की तो उनकी मां ने बताया कि घर में अकेले कमाने वाला था 45 वर्षीय तनवीर अब उसके बच्चे पत्नी व पूरे परिवार का क्या होगा कोई नहीं जानता।
श्री धस्माना दीप लोक में जेपी धस्माना, एनपी जगूड़ी,सरदार जसबीर सिंह, राकेश मित्तल मित्रलोक कालौनी में महेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सीता राम पुंज, अजय शर्मा, कमल कनौजिया, सी जूलियन, राम कुमार, प्रदीप शर्मा जवाहर कालौनी में ताहिर महेंद्र विहार में अरविंद रावत, अतुल गुप्ता, श्रीदेवसुमन नगर में मोहनलाल, सत्य शर्मा, सोहन लाल, मनीष, विपिन्न शर्मा समेत सभी 26 परिवारों में गए जहां कोविड काल में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई। श्री धस्माना ने कहा कि उनकी यात्रा का सिलसिला चलता रहेगा।
श्री धस्माना के साथ क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, चुग , अनिल मोहन आनंद, मेहताब, कासिफ, अनुराग गुप्ता, फुरकान प्रधान रहे।