देहरादून : राधे कृष्णा सामाजिक संस्था की तरफ से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शरबत वितरण की सेवा दी गई। इस अवसर पर संस्था की तरफ से सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की गई जिसमें मुख्य तौर पर प्रभु से यह प्रार्थना की गई कि इस करोना काल में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है प्रभु उन परिवारों को धैर्य प्रदान करें एवं उन पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। इसके साथ विश्व शांति के लिए भी पूजा अर्चना की गई उसके बाद जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया और उसके बाद संस्था ने शरबत वितरण भी किया शरबत वितरण का कार्यक्रम कृष्णा डेकोर के सामने किया गया इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य सेवा के लिए उपस्थित रहे और 11:00 बजे से 3:00 बजे तक शरबत वितरण का कार्यक्रम चलाया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा हिमानी बंसल ने बताया कि संस्था जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान सेवा करती आई है और गत 3 वर्षों से सेवा निरंतर जारी रखी हुई है उसी क्रम में यह सेवा आगे भी चलती रहेगी जिसमें बच्चों की पढ़ाई एवं गरीब परिवारों की मदद करती रहेगी।