कोविड-19

दिव्यांग व बुजुर्गों को घर पर ही लगेगा टीका, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

देहरादून। दिव्यांग और चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को घर पर ही टीके की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें बस स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसमें पहचान पत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड कराना अनिवार्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं किन्तु चलने-फिरने में असमर्थ हैं और न ही उनके साथ कोई अटेंडेंट हैं। वे इसके लिए पात्र होंगे। इसके अलावा वे बुजुर्ग जो चल फिर नहीं सकते और घर पर अकेले हैं वे भी इसका लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें स्मार्ट सिटी के पोर्टल लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें टीकाकरण में मदद करेगी।

 

About the author

admin

Leave a Comment