सामाजिक

रामगढ़िया सभा ने 300 राशन किट, मास्क, स्टीम इन्हेंलर एवं काढ़ा बांटा

IMG 20210610 WA0007 1
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। समाजिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति समर्पित रामगढ़िया सभा, पटेल नगर ने कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगने के कारण मज़दूरों, बेरोज़गारों एवं जरूरतमंदों को 300 राशन किट, मास्क, स्टीम इन्हेलर एवं काढ़ा एवं विटामिन टेबलेट्स आदि का वितरण कियाl
रामगढ़िया भवन, पटेल नगर में प्रात: भाई साहिब द्वारा सब के भले की अरदास करने के पश्चात 300 जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क, स्टीम इन्हेलर, आयुर्वेदिक काढ़ा एवं विटामिन टेबलेट्स आदि का वितरण किया गया l
सभा के प्रधान स. सुरजीत सिंह ने कहा कि सभा प्रति वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है जिसमें परामर्श, दवाईयां, एवं दिव्यांगों को कानो कि मशीने, व्हील चेयर, चश्मे एवं स्टिक आदि वितरित की जाती हैँ एवं निर्धन कन्याओँ कि शादी में सहयोग करना, धार्मिक आयोजन करना आदि शामिल है l सचिव सेवा सिंह मठारु ने कहा श्री गुरु अरजन देव जी के 14 जून को शहीदी पर्व पर सभा छबील शीतल जल वितरित न कर भवन के गेट पर शीतल ऐप्पी, फ्रूटी एबं मिनिरल वाटर की बोतले वितरित की जाएंगी l
इस अवसर पर सेवा करने वालों में प्रधान सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी, गुरदीप सिंह माना, हरबंस सिंह, मनजीत सिंह, राजिंदर सिंह, दिलबाग सिंह राजा, करतार सिंह, गुरदीप , ईश्वर सिंह आदि उपस्थित थे l

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment