उत्तराखंड कोविड-19

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 981 लोग मिले, 36 मरीजों की हुई मौत,

Corona 
Written by admin
मंगलवार को 981 लोग मिले संक्रमित, 36 मरीजों की हुई मौत
देहरादून में 279, अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117 व नैनीताल में 113 केस
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिनोंदिन कमजोर पड़ती जा रही है। राहत यह कि अब दैनिक मामले एक हजार से कम मिल रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 981 नए मामले मिले हैं, जबकि 2062 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 330475 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 290990 (88.05 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 27216 एक्टिव केस हैं।
वहीं कोरोना संक्रमित 6497 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज जिन36 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है उनमें सबसे अधिक 22 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में चार, पिथौरागढ़ में तीन, नैनीताल में तीन, पौड़ी में दो और हरिद्वार व चंपावत में एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग—अलग लैबों से 30639 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 981 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 29658 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 279 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंहनगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी में 25, रुद्रप्रयाग में 18 और चंपावत में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

About the author

admin

Leave a Comment