सामाजिक

आस्क संस्था कर रही सब के भले के लिए अरदास : कमलप्रीत कौर

Written by admin

देहरादून की समाजसेवी संस्था अरदास समाज कल्याण (आस्क ) ने यथा नाम तथा गुण पन्क्ति को पूरी तरह से सिद्ध किया |
भारत में पिछले साल से फैली कोरोना महामारी ने हम सबको शारिरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। ऐसे में कुछ समाजिक संस्थायें मजबूत स्तंभ की तरह आगे आई ऐसी ही एक समाजिक संस्था है अरदास समाज कल्याण (आस्क)।
संस्था की संस्थापक कमलप्रीत कौर ने बताया कि इस वर्ष महामारी नई चुनौतियों को लेकर आयी। ऐसे में कहीं भी, कभी भी और कुछ भी वाले हालात बन गये थे।हमारी संस्था ने हर सम्भव मदद करने की कोशिश करी ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाइयां,
कोरोना पीड़ित परिवारों तक खाना पहुंचाना, पी पी ई कीट, सैनिटाइजर, मास्क आदि जिस भी चीज की जरूरत पड़ी उसकी व्यवस्था करने का हर सम्भव प्रयास किया पर ये सब अकेले कर पाना नामुमकिन था।
कमलप्रीत कौर ने बताया कि इस महामारी से उत्पन्न समस्यो से जूझने में उनको दूसरी संस्थाएं- अमाया, तेजस्वनी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कारमन स्कूल तथा सी आई आई उत्तराखंड का भी पूरा सहयोग मिला।
अब जैसे जैसे स्वास्थ संबंधी समस्याएं कम होने लगी है तो रोजगार और अर्थिक तंगी का संकट बढ़ने लगा है, इस समस्या से निपटने के लिए संस्था द्वारा राशन वितरण भी किया गया है संस्था के संरक्षक श्री राजवीर सिंह जी ने कहा की जल्द ही अरदास समाज कल्याण संस्था इस महामारी में बेरोजगार हुए लोगों के लिए “रोजगार सृजन” अभियान शुरू करेगी ताकि अर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को कुछ राहत मिल सके और उन्होंने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं के काम की सराहना करी तथा
संस्था की ओर से उन सबका आभार व्यक्त किया जिन्होने निस्वार्थ भाव से संस्था को सहयोग दिया।

About the author

admin

Leave a Comment