उत्तराखंड कोविड-19

उत्तराखंड में आज कोरोना positive 2146, स्वस्थ हुए 6306

Corona 
Written by admin

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या में कमी आने से कुछ राहत मिली है|
आज प्रदेश में 2,146 नए संक्रमित पाए गए हैं,81 की मृत्यु आज हुई है, जबकि 6,306 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं|

राज्य में अब तक कुल 3,23,483 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें जिनमें 2,72,428 ने इस महामारी को मात दी है, 6,201 इस महामारी के कारण अपना जीवन खो चुके हैं तथा 5,617 लोग इस संक्रमण के बाद राज्य छोड़कर चले गए |
जनपद वार बात करें तो आज अल्मोड़ा में 178 ,बागेश्वर में 74, चमोली में 153 ,चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261 ,पौड़ी में 181 ,पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51, उधम सिंह नगर में 205 तथा उत्तरकाशी जनपद में 103 नए संक्रमित पाए गए हैं

About the author

admin

Leave a Comment