डोईवाला। डोईवाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय बहुगुणा के अथक प्रयास से किसी भी बीमार वकील को आपात स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए माननीय जिला जज के द्वारा डोईवाला बार को पांच ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा व सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि किसी भी अधिवक्ता, उसके परिवार को किसी भी एक सामान्य नागरिक को यदि ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होने यह सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। एसोसिएशन ने माननीय डिस्ट्रिक्ट जज का आभार भी जताया। डोईवाला बार के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने कहा कि एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक हरीश कोठारी संरक्षक अधिवक्ता निर्मल सिंह संधू, एसोसिएशन के सह सचिव सुनील शर्मा, एडवोकेट वसीम आदि भी उपस्थित थे।