सामाजिक

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने डॉ. आर बी एस रावत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त होने पर बधाई दी

IMG 20210515 WA0023
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। डॉ. आर बी एस रावत बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार पूर्व प्रमुख वन सरंक्षक अधिकारी डॉ. आर बी एस रावत को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का प्रमुख सलाहकार नियुक्त होने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने वधाई एवं शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया l
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी जी एस आनन्द ने बताया कि 2013 में ज़ब केदारनाथ आपदा आई थीं तो डॉ. रावत ने स्कूली बच्चों को पौध बांटी एवं पौधरोपण कर उनको बृक्षों कि महत्ता की जानकारी दी थी, गत वर्ष हरेला पर्व पर उपमा द्वारा पुरे प्रदेश में बृक्षारोपण किया गया था तो डॉ. रावत ने मुख्यातिथि के रूप में बृक्षारोपण में अपना हऱ प्रकार का सहयोग किया था l
प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध डॉ. रावत को माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनकी कर्मठता,ईमानदारी, कार्य के प्रति समर्पित कि भावना एवं अनुभव को देखते हुए डॉ. आर बी एस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार बनाया है l
इस अवसर पर उपमा महामंत्री सुनील अरोड़ा, गढ़वाल प्रभारी जी एस आनन्द कुमाऊ प्रभारी वीरेंदर सिंह, अशोक छाबड़ा, देहरादून प्रभारी बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह चिट्टा, विजय तुली, गुरदीप कौर आदि ने डॉ. रावत को शुभकामनायें देते हुए कहा कि महासभा हऱ सम्भव डॉ. साहिब का सहयोग करेगी l

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment