देहरादून। कोरोनाकाल के चलते आज अक्षया तृतया पर भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव पर आज अपने निवास पर अपने परिजनों के साथ नवग्रह पूजा, श्री सत्यनारायण जी की कथा, भगवान श्री परशुराम जी की चालीसा, आरती एवं यज्ञ हवन का आयोजन किया गया । ततपश्चात एक ब्राह्णण परिवार को एक माह का खाद्य रसद प्रदान किया गया । पूजन आदि की प्रकिर्या विभोर शर्मा ने सम्पन्न कराई । इस अवसर पर देश की समृद्धि व खुशहाली व कोरोना महामारी के अंत की ईश्वर से कामना की गई । डॉ. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, ब्राह्मण समाज महासंघ द्वारा परशुराम जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । अंत में रात्रि साढ़े आठ बजे 21 दीप प्रज्ज्वलित किये गए ।