उत्तराखंड खेल

लक्ष्य सेन की जीत पर ग्राफिक एरा में जश्न

Australian Open 2025 win
Written by Subodh Bhatt

Australian Open 2025 win

देहरादून, 23 नवम्बर। ग्राफिक एरा में भारतीय बैडमिंटन के चमकते सितारे लक्ष्‍य सेन की ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में जीत की खबर से उत्साह की लहर दौड़ गई,  शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

भारतीय बैडमिंटन स्टार और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया और पूरे देश को गर्व से सराबोर कर दिया। लक्ष्य सेन की जीत की खबर ने ग्राफिक एरा परिसर में उमंग और जोश भर दिया, और शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस गौरवशाली क्षण का जोरदार जश्न मनाया।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने लक्ष्य सेन की शानदार जीत पर  हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य की यह उपलब्धि न केवल ग्राफिक एरा और उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। डा. घनसाला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर लक्ष्य द्वारा दिखाया गया आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्टता प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का अद्भुत स्रोत है। डा. घनशाला ने इस उपलब्धि को ग्राफिक एरा के निरंतर बढ़ते उत्कृष्टता-मानक का प्रमाण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा, खेल और नवाचार—हर क्षेत्र में उल्लेखनीय ऊँचाइयाँ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा  कि लक्ष्य सेन की तरह अपने सपनों को बड़ा रखने का साहस विकसित करें और निरंतर प्रयास करते रहें, क्योंकि जीत हमेशा उसी की होती है जो चुनौती से डरता नहीं, बल्कि उसे अवसर में बदल देता है।

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय हमेशा से ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं का साक्षी रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और उत्तराखंड की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की स्टार ऑल–राउंडर और ग्राफिक एरा की एमबीए छात्रा स्नेह राणा इस गौरवशाली विरासत की महत्वपूर्ण मिसाल हैं। हाल ही में स्नेह राणा ने ग्राफिक एरा परिसर आकर छात्र छात्राओं से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर प्रयास के प्रति प्रेरित किया। विश्वविद्यालय की खेल उत्कृष्टता का स्तर इसी से समझा जा सकता है कि ग्राफिक एरा के पाँच और छात्र छात्राएं अब तक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं—जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लक्ष्य सेन ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय आकर अपनी अंतरराष्ट्रीय खेल यात्रा और संघर्ष की कहानी साझा कर छात्रों में मेहनत, अनुशासन और बड़े सपनों को पाने की प्रेरणा जगाई।  ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला ने उन्हें सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना भी की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment