उत्तराखंड खेल

बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने मारी बाजी

Sports Festival 2025
Written by Subodh Bhatt

Sports Festival 2025

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2025 का तीसरा दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टेबल टेनिस एवम् बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं के नाम रहा। बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज को पराजित किया। बालिका वर्ग क्रिकेट में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने फाइनल ट्राफी पर कब्जा जमाया।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 6.22.38 PM

बुधवार को बालिका वर्ग का फाइनल किक्रेट मैच नर्सिंग एवं स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने टॉस जीता एवं क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नर्सिंग की शुरूआत शानदार रही। पहले 3 ओवरों में ही 29 का स्कोर कर दिया। एवं निर्धारित ओवरों में 62 रन का लक्ष्य रखा इसके जवाब में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने भी शानदार शुरुआत करी, पहले 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए। इस प्रकार 4 गेंदों शेष रहते 1 विकेट के नुकसान पर स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने फाइनल मैच अपने नाम कर दिया।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 6.22.39 PM 1

बालक वर्ग वॉलीबाल मंे स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज ने स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज को 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। बालिका वर्ग सिंगल्स टेबल टेनिस में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस की अंशिका रावत ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की बबली रावत को पराजित किया। बालक वर्ग टेबल टेनिस एकल मुकाबले में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज़ के विख्यात ने स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के चन्द्रभान सिंह को हराया।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 6.22.39 PM

बालक वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ हयूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी को शिकस्त दी। बालिका वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ नर्सिंग की टीम ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को पराजित किया। बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के अभिषेक ने स्कूल ऑफ फार्मेसी के तनिष्क को पराजित किया वहीं बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड हेल्थ साइंसेज की नायसा ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रिया को हराकर मैच अपने नाम किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment