सामाजिक

मेजर जनरल (से.नि.) ने देवभूमि मानव सांसाधन ट्रस्ट से मांगी जवान के पिता के लिए मदद, बाद में लिखा थैंक यू धस्माना जी

IMG 20210511 WA0040
Written by Subodh Bhatt

देहरादून: लगातार इस कोविड19 कि दूसरी लहर आने के बाद ऑक्सीजन गैस ऑक्सीजन बैड व आईसीयू के लिए भटक रहे लोगों की अपने चैरिटेबल ट्रस्ट देवभूमि मानव सांसाधन ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज सीमा पर तैनात फिफ्थ गोरखा राइफल्स के लांस हवलदार राहुल मल्ल के बीमार पिता को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर उनकी जान बचाने का काम किया। आज सवेरे सेना के अवकाश प्राप्त मेजर जनरल गोपाल कृष्ण थपलियाल ने श्री धस्माना को फोन किया और कहा कि आप ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं जरूरतमंदों को मेरे एक जवान के पिता की तबियत ज्यादा खराब है और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है आप कैसे भी एक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दीजिये। श्री धस्माना ने कहा कि अभी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन कोशिश करते हैं और एक घण्टे में ऑक्सीजन के एक जंबो सिलेंडर की व्यवस्था कर जनरल साहब को सुचित कर जवान के परिजनों को सिलेंडर उपलब्ध करवा दिया जिसको लगाने के बाद जवान के पिता का ऑक्सीजन स्तर सामान्य हो गया। मेजर जनरल श्री गोपाल कृष्ण थपलियाल ने फोन करके श्री धस्माना का शुक्रिया अदा किया जिस पर श्री धस्माना ने कहा कि यह तो हमारा फ़र्ज़ है कि जो बेटा सीमा पर तैनात रह कर हमारी व देश की सुरक्षा कर रहा है उसके परिवार का हम कुछ ध्यान रख पाएं ये हमारा सौभाग्य है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment