सामाजिक उत्तराखंड ख़बरसार

हर्षाेल्लास के साथ मना तीजोत्सव 2025, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Teejotsav 2025
Written by admin

Teejotsav 2025

देहरादून। नूपुर डांस एकेडमी एवं अमर शहीद रघुनंदन शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीजोत्सव 2025 (Teejotsav 2025) में उत्सव, उमंग और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रिया कौशिक, विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वाति उन्याल, निर्णायक मंजू श्रीवास्तव, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नूपुर डांस एकेडमी की निदेशक एडवोकेट नूपुर शर्मा गुप्ता तथा सचिव इंजीनियर आराध्य कुमार शामिल रहे।

Ad

Ad

वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में महिला व बालिका नृत्य प्रतियोगिताओं ने मंच पर रंग भर दिया। महिला वर्ग में कल्पना जोशी, स्वाति सिंह, ज्योति भारद्वाज, श्रद्धा थपलियाल, सरिता, सीता देव, राखी, और रक्षा ने फिल्मी, लोक व गढ़वाली गीतों पर अपनी मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं संस्था अध्यक्ष नूपुर शर्मा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत मेरे ढोलना सुन और हँसता हुआ नूरानी चेहरा जैसे भावनात्मक नृत्य दर्शकों की विशेष वाहवाही लूटने में सफल रहे।

Ad

Ad

बालिका वर्ग में मीनाक्षी कपूरवान, अपर्णा, प्रिया भारद्वाज, ईशवी वर्मा व चारवी नैथानी द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव, पालकी गीत व काली स्तोत्र जैसे नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र बने।

Teejotsav 2025
Teejotsav 2025

भक्ति, देशप्रेम और उत्सव का संगमर:
सांस्कृतिक प्रस्तुति ष्ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेष् और देशभक्ति गीत है प्रीत जहां की रीत सदा ने माहौल को भावुक व गौरवमय बना दिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में उपस्थित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

एडवोकेट नूपुर शर्मा गुप्ता ने कहा कि संस्था पिछले 17 वर्षों से तीज जैसे पारंपरिक पर्व को संयुक्त परिवार की भावना से मना रही है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण, संस्कृति संरक्षण और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रिया कौशिक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच महिलाओं को आत्मविश्वास और रचनात्मकता के अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के सचिव इंजीनियर आराध्य कुमार ने किया, वहीं मंजेश कुमारी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

तीजोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित महिला नृत्य प्रतियोगिता “नाचे मयूरी” में प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से मंच पर चार चाँद लगा दिए। प्रतियोगिता दो वर्गों – वरिष्ठ व जूनियर – में आयोजित की गई, जिसमें निर्णायकों ने विभिन्न पहलुओं के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

Teejotsav 2025
Teejotsav 2025

वरिष्ठ वर्ग परिणाम:
प्रथम स्थान: @स्वाति वर्मा
द्वितीय स्थान: @श्रद्धा थपलियाल
तृतीय स्थान: @ज्योति भारद्वाज

जूनियर वर्ग परिणाम:
प्रथम स्थान: @ख्याति नौडियाल
द्वितीय स्थान: @अपर्णा
तृतीय स्थान: @ईशावी वर्मा

तीज सितारा सम्मान:
वरिष्ठ वर्ग: @रक्षा लांबा
जूनियर वर्ग: @मेधावी सिंह

Teejotsav 2025

कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ‘तीज सितारा’ की उपाधि से नवाजा गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह, पौधा और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

टीम अंताक्षरी में भी भारी उत्साह देखने को मिला, जिसमें विजेता टीम को विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर बाला गोयल, भक्ति कपूर, ममता देवरानी, पिंकी बिष्ट, विमल गौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment