weather department alert
देहरादून जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। भूस्खलन और भारी वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 4 अगस्त 2025 को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद देहरादून । सम्पर्क नं0-0135-2726066, 1077, ईमेल – deoc. pgrc.ddn@gmail.com
पत्रांक 2002 / ज०आ०प्र० प्रा० / 2025-26
आदेश
दिनांकः 03 अगस्त, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा जारी दिनांक 03 अगस्त, 2025 हेतु अद्यतन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार येलो अलर्ट एवं दिनांक 03 अगस्त 2025 की सांय / रात्रि को जारी नावकॉस्ट, डॉपलर रडार एवं वर्तमान में हो रही लगातार भारी वर्षा के दृष्टिगत जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन तीव्र दौर / झोंकेदार हवायें (40-50 कि0मी0 / घण्टा ) भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने का ” ओरेंज अलर्ट” जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्रों में हो रही मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 04. 08.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है ।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 04.08.2025 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
ह० /
प्रतिलिपिः- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित-
- सचिव महोदय, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन ।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ।
- मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून ।
- अपर जिलाधिकारी (प्र०), देहरादून ।
- प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन / नगर मजिस्ट्रेट देहरादून ।
- समस्त उपजिलाधिकारी देहरादून ।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून ।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून । 9. जिला सूचना अधिकारी ।
- जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, देहरादून ।
(सविन बंसल) जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून ।
te
(कृष्ण कुमार मिश्रा)
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0), / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून ।