अपराध उत्तराखंड

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Online Gaming
Written by admin

Online Gaming

देहरादून/सहसपुर। ऑनलाइन गेमिंग का शौक किसी की ज़िंदगी को किस हद तक प्रभावित कर सकता है, इसका ताज़ा उदाहरण सहसपुर क्षेत्र में देखने को मिला। दून पुलिस ने वाहन चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए डी-फार्मा डिग्रीधारी युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कर्ज चुकाने और गेमिंग के लिए पैसे जुटाने के मकसद से बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल चुराई थी।

Ad

Ad

क्या है मामला?
शंकरपुर निवासी आशीष पांडे ने कोतवाली सहसपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक बुलेट क्लासिक (संख्या: BR-45-K-0272) राजेश मल्टी स्टोर के बाहर से चोरी हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ad

Ad

पुलिस कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और लगातार सुरागरसी के बाद दर्रा रेट के पास एक संदिग्ध युवक को बाइक सहित दबोच लिया गया।

आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान अब्दुस समद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर, पटेलनगर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2023 में उसने डी-फार्मा की पढ़ाई पूरी की है, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते वह भारी कर्ज में डूब गया था। पैसों की तंगी के चलते उसने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया और योजना थी कि वह इसे सस्ते दामों में बेच देगा।

बरामदगी
चोरी की मोटरसाइकिल: बुलेट क्लासिक (BR-45-K-0272)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. अ.उ.नि. अरविंद कुमार
  2. कांस्टेबल कुलदीप चौधरी
  3. कांस्टेबल राजवीर भंडारी
  4. कांस्टेबल जितेंद्र कुमार (एसओजी)

About the author

admin

Leave a Comment