हादसा उत्तराखंड

भयानक सड़क हादसा: आशारोड़ी के पास सीमेंट से भरे ट्रोले से टकराई कार, 4 की मौके पर मौत, 1 घायल

terrible road accident
Written by Subodh Bhatt

terrible road accident

देहरादून। देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना प्रातः लगभग 03:10 बजे की है, जब भिवानी नंबर की एक मारुति रिट्ज कार (वाहन संख्या: HR 42 E 2701 ) सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही थी। कार आशारोड़ी के पास एक सीमेंट से भरे ट्रोले (वाहन संख्या: HR63F 5353) से पीछे से टकरा गई।

कार में सवार सभी युवक हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मौके पर ही चार युवकों की मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान निम्नानुसार हुई है:

अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
पारस पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा
नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा

हादसे में घायल युवक विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस ने तत्काल कोरोनेशन/दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने ट्रोला वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment