ख़बरसार उत्तराखंड

देहरादून में “ऑपरेशन लगाम” : एक सप्ताह में 1753 चालान, 126 गिरफ्तारियां

operation bridle
Written by admin

operation bridle

देहरादून। शहर की सड़कों पर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” के तहत सख्त अभियान चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब का अवैध परिवहन, मॉडीफाइड साइलेंसर व हूटर लगे वाहनों की चेकिंग, स्टंट ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग और काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध एक सप्ताह में वृहद स्तर पर कार्रवाई की गई है।

Ad

Ad

एक हफ्ते में कार्रवाई के मुख्य बिंदु :
कुल 1753 चालान किए गए।
550510 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
368 व्यक्तियों को न्यायालय में चालान किया गया।
126 लोगों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

Ad

Ad

इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने न सिर्फ नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा, बल्कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सघन अभियान भी चलाया। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

operation bridle
operation bridle

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन लगाम” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में इसी प्रकार की प्रभावी चेकिंग और निगरानी जारी रखें।

अभियान जारी रहेगा, उल्लंघन करने वालों पर होगी और कड़ी कार्रवाई।

About the author

admin

Leave a Comment