धार्मिक उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर्यटन

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को खुलेंगे, देखे पूरा कार्यक्रम

Doors of Shri Badrinath Dham
Written by admin

Doors of Shri Badrinath Dham

  • श्री बदरीनाथ धाम हेतु ज्योर्तिमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री गरूड़ जी, तेलकलश एवं रावल अमरनाथ नंबूदरी का प्रस्थान
  • आज पहले पड़ाव श्री योगबदरी पांडुकेश्वर पहुंचेगी देव डोलियां कल 3 मई शायंकाल देव डोलियां श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।

ज्योर्तिमठ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुल रहे है आज शुक्रवार 2 मई को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे गाडू घड़ा, श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित, आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी एवं श्री गरूड़ जी श्री नृसिंह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना पश्चात श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से सेना के बैंड की भक्तिमय उदघोष के साथ प्रथम पड़ाव पांडुकेश्वर प्रवास हेतु प्रस्थान किया है।
भगवान बदरीविशाल के वाहन श्री गरूड़ जी महाराज को इस बार मंदिर समिति ने हक हकूकधारियों के सहयोग से पूजा-अर्चना पश्चात भब्य समारोह पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम हेतु प्रस्थान कराया।

Ad

Ad
Doors of Shri Badrinath Dham

इस बार ऐतिहासिक रूप से पहली बार भगवान नारायण हरि के वाहन श्री गरूड़ जी समारोह पूर्वक धाम को रवाना हुए जिस कारण श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री गरूड़ जी की डोली सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी को श्री बदरीनाथ धाम के लिए विदा किया। अपने संदेश में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।

Ad

Ad

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से बताया कि कल शनिवार 3 मई शाम को सभी देव डोलियां श्री गरूड़ जी, आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी एवं रावल जी सहित पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी, गाडू घड़ा, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं श्रीमान रावल जी श्री बदरीनाथ धाम को पहुंचेगे। रविवार 4 मई प्रातः 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।

Doors of Shri Badrinath Dham

आज देव डोलियों के प्रस्थान के समय धरणीधर महाराज के आश्रम में देव डोलियों का स्वागत हुआ।श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तमठ में रावल अमरनाथ नंबूदरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कपरवाण, देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, रैक्वाल पंचायत अध्यक्ष अनूप पंवार, कोषाध्यक्ष आशीष सती, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट,संतोष तिवारी,डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, एवं तेलकलश यात्रा में शामिल डिमरी पुजारीगण,नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी , राजपुरोहित कांता प्रसाद नौटियाल लेखाकार भूपेंद्र रावत,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत पुजारी रघुनंदन प्रसाद डिमरी पुजारीगण श्री नृसिंह मंदिर सुशील डिमरी, कृपाल सनवाल,अमित पंवार, द्वारिका सिंह बिष्ट,रामप्रसाद थपलियाल, प्रकाश भुजवाण, विकास सनवाल, प्रकाश नैनवाल, रघुवीर पुंडीर मंजेश भुजवाण, नारायण ऩबूदरी, राहुल मैखुरी, राजेश नंबूदरी, दर्शन कोटवाल योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment