ख़बरसार उत्तराखंड

कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में जुटी धामी सरकार

Aquarius 2027
Written by Subodh Bhatt

Aquarius 2027

  • सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया हरिद्वार-ऋषिकेश का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुंभ मेला 2027 और चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। सचिव स्वास्थ्य व सिंचाई डॉ. आर. राजेश कुमार ने हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा सभी कार्यों को तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान घाटों, सड़कों और पुलों के निर्माण व मरम्मत कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। खड़खड़ी में बॉक्स कलवर्ट, चमगादड़ टापू में टाइलिंग, भीमगोडा पुल के पास घाटों की मरम्मत सहित कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। ऋषिकेश क्षेत्र में त्रिवेणी घाट से वीरभद्र घाट तक आस्था पथ का सौंदर्यीकरण भी तेज गति से जारी है।

चारधाम यात्रा की स्वास्थ्य तैयारियों के तहत इस बार 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट, 50 स्क्रीनिंग पॉइंट और 60 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। सचिव ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment