Actres-producer Aarushi Nishank duped
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बेटी और अभिनेत्री-निर्माता आरुषि निशंक से 4 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका और निवेश का झांसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोड्यूसर्स ने आरुषि को एक फिल्म में मुख्य भूमिका का ऑफर दिया। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें बड़े मुनाफे का लालच दिया। आरोप है कि प्रोड्यूसर्स ने शर्त रखी कि आरुषि को फिल्म में 5 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा, जिससे उन्हें फिल्म की कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।
यह भी वादा किया गया कि अगर स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या संतुष्टि नहीं हुई तो पूरी रकम 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी।
एमओयू साइन और निवेश की शुरुआत
आरुषि निशंक ने इन शर्तों पर सहमति जताते हुए 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन किया। अगले ही दिन, 10 अक्टूबर 2024 को उन्होंने पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
इसके बाद भी विभिन्न दबाव और बहानों के तहत उनसे 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़ रुपये, 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख रुपये, और 30 अक्टूबर 2024 को 75 लाख रुपये और ले लिए गए।
पैसे लौटाने का वादा अधूरा, ठगी का खुलासा
समय बीतने के बाद भी फिल्म निर्माण या पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। कई बार संपर्क करने के बावजूद प्रोड्यूसर्स ने टालमटोल की, जिसके बाद आरुषि को ठगी का एहसास हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने देहरादून पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
देहरादून कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही मामले की जांच के लिए मुंबई जाकर आरोपियों से पूछताछ करेगी।
आरुषि निशंक ने कहा, “मैंने कला और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए यह निवेश किया था, लेकिन मेरे विश्वास का गलत फायदा उठाया गया। मुझे न्याय की उम्मीद है।”