उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी का उपनलकर्मियों को पूर्ण समर्थन : संजय भट्ट

WhatsApp Image 2021 04 15 at 2.58.02 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट और आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने उपनलकर्मियों के धरना स्थल पहुंचकर उपनलकर्मियों के सचिवालय कूच को आप का पूर्ण समर्थन देते हुए उनके सचिवालय कूच को अपना समर्थन दिया।

प्रदेश कार्यालय में उपनलकर्मियों के सचिवालय कूच को समर्थन देने के बाद एक पत्रकार वार्ता में संजय भट्ट ने बताया, आप उपनलकर्मियों की मांगो को लेकर उनके साथ खड़ी है और 17 को उनके सचिवालय कूच में आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और उनकी आवाज को बहरे हो चुके जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएंगे।

आप प्रवक्ता ने कहा, लंबे समय से धरने पर बैठे उपनलकर्मियो ने अपनी बात रखने को उसके बाद भूख हड़ताल भी की लेकिन मुख्यमंत्री की कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अब उन्होंने भूख हड़ताल भी तोड़ते हुए आंदोलन को तेज करने के लिए 17 को सचिवालय कूच का प्रोग्राम बनाया जिसमें आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे ।

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment