ख़बरसार

देहरादून में मनाई गई शहीद पोलू भाई की जयन्ती

Martyr Polu Bhai Jayanti
Written by Subodh Bhatt

Martyr Polu Bhai Jayanti

देहरादून। नगर निगम के रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-56, नेहरू कालोनी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद स्व. रविन्द्र सिंह रावत (पोलू भाई) की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहीद पोलू के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और क्षेत्रवासियों ने उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी के प्रयासों से किया गया, जिन्होंने क्षेत्र में शहीद पोलू के स्मारक का निर्माण कराया और इसे हर वर्ष उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि देने का एक स्थायी रूप बना दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने शहीद पोलू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ष्उत्तराखंड राज्य 42 शहादतों, असंख्य मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं के संघर्षों का परिणाम है। पहले हमने राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया था, अब हम इसे बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। पोलू भाई का स्मारक बनाना और उनकी जयन्ती मनाना एक महत्वपूर्ण कदम है, इसके लिए मैं पार्षद अमित भंडारी का आभार व्यक्त करता हूँ।ष्

कार्यक्रम संयोजक और क्षेत्रीय पार्षद अमित भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने शहीद पोलू को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, पार्षद अमित भंडारी, संजय बहादुर सिंह, पुष्पा रतूड़ी, हृषिता भंडारी, धनेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, नीलम जुनेजा, शशि पंवार, सुरजीत शर्मा, प्रदीप जोशी, महेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, रिपु दमन सिंह, नवीन रमोला, विजयपाल रावत और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment