हादसा उत्तराखंड

भीषण सड़क दुर्घटना: 6 युवाओं की दर्दनाक मौत, एक घायल

Tragic accident in Rudraprayag
Written by Subodh Bhatt

Horrific road accident

देहरादून। आज तड़के करीब 1:33 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा ONGC चौक के पास हुआ, जहां एक इनोवा कार और कंटेनर ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। दुर्घटनास्थल पर इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई, जो कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई थी।

इस हादसे में इनोवा में सवार सात में से छह युवाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है।

हादसे का कारणरू प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक से देहरादून की तरफ बढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि ओवरस्पीडिंग के कारण इनोवा चालक ने ट्रक की गति और दूरी का सही अंदाजा नहीं लगा पाया और क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया।

मृतकों की पहचान:
1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10। साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

घायल
7–सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल)

पुलिस की अपील:- किशन नगर चौक पर हुए उक्त दर्दनाक हादसे में 6 युवाओं के मृत्यु हो गई, युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए बेहद दुःखद है, दुख की इस घड़ी में दून पुलिस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है, दून पुलिस के सभी युवाओं से अपील है कि कृपया जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment