ख़बरसार उत्तराखंड लोकप्रिय

आमजन की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: DM सविन बंसल का सख्त रुख, ऋषिकेश अस्पताल और एआरटीओ कार्यालय पर बड़ी कार्रवाई

Action on hospital and ARTO office
Written by admin

Action on hospital and ARTO office

देहरादून : जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल आमजनमानस से जुड़े मुद्दों और उनकी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर हैं। डीएम ने आज राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं को देखते हुए उन्होंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

राजकीय चिकित्सालय में बड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। इस क्रम में, अस्पताल के सीएमएस समेत 8 चिकित्सकों का वेतन रोकने और उनकी सेवाओं में व्यवधान डालने के आदेश जारी किए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एआरटीओ कार्यालय पर कड़ी कार्रवाई

एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में निरीक्षण के दौरान आमजन को असुविधा और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। इस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, एक वरिष्ठ सहायक की संदिग्ध कार्यशैली पाए जाने पर उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया।

किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “चाहे कुछ भी हो जाए, असंवेदनशीलता और लापरवाही को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार के पोषकों पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएम बंसल ने स्पष्ट किया कि जनपद में भ्रष्ट और असंवेदनशील लोक सेवकों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अवहेलना, सरकारी धन के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के खिलाफ संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उनकी सेवाओं में व्यवधान डालने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

About the author

admin

Leave a Comment