ख़बरसार उत्तराखंड राजनीति

छात्र संघ चुनाव विवाद: सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 11 अभियुक्त हिरासत में

Student union election controversy
Written by Subodh Bhatt

Student union election controversy

देहरादून। आज डीएवी पीजी कॉलेज में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर विवाद कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए पथराव शुरू कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल 11 मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही, घटना के संबंध में चौकी प्रभारी डीएवी कॉलेज, उपनिरीक्षक बलदेव कंडियाल की तहरीर पर 22 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मु0अ0सं0 209/24 धारा 221; 191(2), 115(2), 121, 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment