ख़बरसार

जघन्य अपराध के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च, कुकर्मियों को मिले कठोर सजा

Tribute to the victim doctor
Written by admin

Tribute to the victim doctor

देहरादून। हाल ही में घटे जघन्य अपराध के विरोध में संजय ऑर्थाेपीडिक, स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर, जाखन द्वारा एक शांतिपूर्ण विरोध मार्च आयोजित किया गया और पीड़िता डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक और पद्म श्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कहा कि चिकित्सा जगत इस हिंसा से बहुत दुःखी है। उन्होंने बलात्कार को केवल एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि समाज के खिलाफ अपराध बताया और इसे मानवीय वासना की बजाय पीड़िता के प्रति घृणा का परिणाम करार दिया।

Tribute to the victim doctor

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय ने कहा कि ऐसा विभत्स और जघन्य क्रूरतापूर्वक बलात्कार कर हत्या रूह कापने वाली वारदात है। ऐसे कुकर्म करने वालों को कठोर से भी कठोर दंड मिलना चाहिए। जिसके लिए हम सबको एक जुट होकर उसको न्याय दिलाने के लिए लड़ना होगा ताकि भविष्य में ऐसा किसी ओर के साथ न हो।

उन्होंने कहा कि मेरी सोच से तो हम दूसरे लोगों के व्यवहार और मानसिकता को आसानी से नहीं बदल सकते है। लेकिन हमें अपने व्यवहार और आस-पास के वातावरण को बदलने की आवश्यकता है। सभी कामकाजी महिलाओं से मेरा आग्रह है कि वह ऐसे कुकर्मी मानसिकता वाले व्यक्तियों से दूर रहे और अपने को सतर्क रखें। ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय ने पीड़िता डॉक्टर युवा छात्रा के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

About the author

admin

Leave a Comment