हादसा उत्तराखंड

डालनवाला क्षेत्र में बरसाती नदी में बहे दो बालक, स्थानीय लोगों ने एक को बचाया, एक लापता

2 children drowned rainy river
Written by Subodh Bhatt

2 children drowned rainy river

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जब बरसाती नदी के तेज बहाव में दो बालक बह गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से 7 वर्षीय अरसद को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन 8 वर्षीय इब्राहिम अब भी लापता है।

एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment