ख़बरसार

शायरा और रेचियल के नाम रहा मिस टैलेंटेड का खिताब

miss talented

miss talented

देहरादून। इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सोमवार को मिस टैलेंटेड प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान टीनेजर्स ने डांस और सिंगिंग के माध्यम से अपना टैलेंट दिखाया। इस मौके पर शायरा और रेचियल के नाम मिस टैलेंटेड का खिताब रहा।

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड के चौथे सीजन का आयोजन किया रहा है। जिसमें देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल की टीनएजर्स लड़कियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान सोमवार को राजेंद्रनगर स्थित एम्बेलिश टैलेंट मैनजमेंट के आफिस सभागार में मिस टैलेंटेड टाइटल का आयोजन किया गया।

miss talented

इस दौरान प्रतिभागियो ने डांस और सिंगिंग सहित अपना अलग-अलग टैलेंट दिखाया। इस मौके पर शायरा और रेचियल के नाम मिस टैलेंटेड का खिताब रहा।आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। अलग-अलग सब टाइटल के बाद 19 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा।

यहां से विनर मॉडल को नेशनल इम्बेलिश मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर की मॉडल्स पहुंचेंगी। वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा जाएगा। ख्याति ने बताया ये कांटेस्ट उन टीनेजर्स लड़कियों के लिए है जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रखती हैं लेकिन उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है।

एक महिला और मॉडल होने के नाते लड़कियों के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है। जजेज की भूमिका में भरतनाट्यम गुरु वीना अग्रवाल, मिसेज इंडिया 2024 दीप्ति पंत, टैलेंटेड ऑफ मेसेज इंडिया 2024 सारिका सिंह उपस्थित रहे। साथ ही कोरियोग्राफर निहारिका सिंह और फोटोग्राफर कुमार पीयूष ने विशेष सहयोग किया।

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment