शिक्षा

स्प्रिंग फेस्टिवल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरे वसंत के रंग

The Heritage School Spring Festival
Written by Subodh Bhatt

The Heritage School Spring Festival

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस में स्प्रिंग फेस्टिवल नाम से आयोजित कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाकों में शानदार व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सतरंगी छठा बिखेरी और सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से वसंतोत्सव के रंग बिखेर दिये।

यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस में आयोजित रंगारंग स्प्रिंग फेस्टिवल कार्यक्रम का इस अवसर पर उत्सव की शुरुआत नन्हीं छात्रा वैष्णवी चमोली द्वारा एक सुंदर पुष्प गुलदस्ता मुख्य अतिथि डाक्टर प्रस्तुत करने के साथ हुई, जो इस कार्यक्रम की खिलती हुई भावना का प्रतीक है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर स्वाति के उनियाल, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह मेहता एवं उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की और कार्यक्रम को आगे बढाते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेलिब्रेटिंग सनबीम्स एंड ज्वॉय थीम वाले इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों की जीवंत प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जिससे उपस्थित लोग उनके प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर उन्होंने संुदर व रंग बिरंगे पौशाक पहने शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी और सभी को बसंत ऋतु का अनुभव कराया और इस दौरान दर्शकों को जमकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सुश्री साहिल सिंह और सुजॉय के नेतृत्व में भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियाँ दी गई और सुंदर भरतनाट्यम से लेकर आई बैसाखी सोनेया पर भांगड़ा, एलकेजी द्वारा बूम बूम, क्या खूबसूरत दिन है, माया या ठेठ गोवा पार्टी गीत, टोका टोका की जीवंत धुनों तक की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समृद्ध विविधता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर नन्हें मुन्नंे विद्यार्थियों में प्रतिभा जैसे-जैस अपने चरम पर पहुंची और ग्रैंड फिनाले में ढोलिया ढोल रे ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर स्वाति के उनियाल ने नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया है कि वह बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने कहा कि आज हम वसंत उत्सव मना रहे है और नवीनीकरण विकास और एक नये मौसम की शुरूआत व नये वर्ष में प्रवेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक नई सुबह, प्रकृति नये रंग व नये साल का स्वागत कर रही है और मार्च से मई तक हमें गुदगुदा रही है और हम अपने जीवन के नये वर्ष और नये दौर में प्रवेश कर रहे है यह नन्हें मुन्ने बच्चे हमारे दिल व फूल है।

उन्होंने अभिभावकों को आह्वान किया है कि वह बच्चों की हर एक्टीविटी को इन्जॉय करें और बच्चों के साथ मिला वक्त ही वसंतोत्सव है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपाली सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक्टर स्वाति के उनियाल, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह मेहता, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोर्डिनेटर सुभि थापा के साथ ही शिक्षक, शिक्षिकायें छात्र छात्रायें व अभिभावक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे आयुषी नेगी एवं अर्नव त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment