उत्तराखंड

सैन्यधाम के शिलान्यास को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

Ganesh jpshi
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 19 जनवरी, 2021। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 23 जनवरी को सैन्यधाम के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर देवीचंद उपनाम के डायरेक्टर ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक जोशी ने बताया कि भारत सरकार ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने इस पल को राज्य के प्रति व्यक्ति के लिए गौरवान्वित होने वाला बताया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment