उत्तराखंड ख़बरसार

गुप्तकाशी पहुंचने के लिए इस्तेमाल करना होगा वैकल्पिक मार्ग

Guptkashi Alternative Route
Written by Subodh Bhatt

Guptkashi Alternative Route

रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के बेहद महत्त्वपूर्ण पड़ाव कुंड से गुप्तकाशी तक राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि रुद्रप्रयाग द्वारा काकड़ा-कुण्ड-गुप्तकाशी मार्ग पर सड़क सुधारीकरण का कार्य गतिमान है।

सेमी, भैंसारी में मार्ग सिंगल लेन होने के कारण एवं अत्यधिक ट्रैफिक होने से कार्य में व्यवधान हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर महीने तक यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन हेतु आम जनमानस को वैकल्पिक मार्ग कालीमठ-विद्यापीठ-चुन्नी-कुण्ड मोटर मार्ग का प्रयोग करना होगा।

 

Guptkashi Alternative Route तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए :-

एसडीएम ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ ने अवगत कराया कि 13 फरवरी, 2024 से दिनांक 12 मार्च, 2024 तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 कुण्ड सेतु से कालीमठ गेट तक सर्वसाधारण हेतु आवागमन के प्रयोजनार्थ तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जा रहा है। वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग कालीमठ-विद्यापीठ-चुन्नी-कुण्ड मोटर मार्ग का प्रयोग करना होगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment