ख़बरसार

रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ के जन्मदिन पर 4 फरवरी को माजरी माफी में लगाया जाएगा दिव्यांग शिविर

Raipur MLA Umesh Sharma 'Cow' birthday
Written by Subodh Bhatt

Raipur MLA Umesh Sharma ‘Cow’ birthday

देहरादून। रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4 फरवरी को माजरी माफी, मेहरबाल विद्या मंदिर हाल में निःशुल्क दिव्यांग शिविर कैंप आयोजित किया जाएगा।

Raipur MLA Umesh Sharma 'Cow' birthday

Raipur MLA Umesh Sharma ‘Cow’ birthday को विकलांग उपकरण भेंट किए जाएंगे –

इस अवसर पर वार्ड 67 मोहकमपुर के पूर्व पार्षद रविंद्र सिंह रावत ने बताया कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ के जन्मदिन के शुअवसर पर दिव्यांगजनों को विकलांग उपकरण भेंट किए जाएंगे व अन्य सामग्री भी दी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी उपस्थित रहेंगे।

पूर्व पार्षद रवि ने बताया कि विधायक उमेश द्वारा वार्ड के सभी बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment