उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का वीडियो वायरल कर भ्रामक सूचना फैलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किया जा रहा अभियोग

Screenshot 20240116 225607 WhatsApp
Written by Subodh Bhatt
  • Fake Video of Guldar’s attack goes viral

कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियो वायरल करते हुए उसे देहरादून शहर का बताते हुए आमजन में भय व्याप्त करने का किया जा रहा था प्रयास

Fake Video of Guldar’s attack goes viral :- वन विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में आई0टी0 एक्ट तथा आई0पी0सी0 की संबंधित धाराओं में दर्ज किया जा रहा है अभियोग

राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बालक पर हमला किए जाने की घटना के बाद एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर राजपुर तथा रायपुर पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दिन रात नियमित रूप से प्रभावित इलाके में गस्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने हेतु सचेत किया जा रहा है।

आज कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियों प्रसारित कर उक्त वीडियो को देहरादून का बताते हुए आमजन के मध्य भय व्याप्त करने का प्रयास किया गया, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम में लगी एजेंसीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

Fake Video of Guldar’s attack goes viral :- उक्त वायरल वीडियो के संबंध में वन विभाग की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 469/186 भादवि व धारा – 65 आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Fake Video of Guldar's attack goes viral

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment