Blenders Pride Miss Uttarakhand
Blenders Pride Miss Uttarakhand :-
सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से वर्ष 2002 से ये आयोजन कराया जा रहा है। ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 की प्रतिभागियों ने कैट वॉक की। इसके बाद एक-एक कर अपने बारे में बताया। देहरादून सहित उत्तरकाशी, रामनगर, हल्द्वानी, रुड़की, ऋषिकेश और पौड़ी से पहुंची प्रतिभागियों का ऑडिशन के बाद फर्स्ट लुक कराया गया।
कोई डॉक्टर तो कोई टीचर, लेकिन मॉडलिंग है पसंद
Blenders Pride Miss Uttarakhand :- मिस उत्तराखंड 2024 की प्रतिभागी कोई डॉक्टर है तो कोई टीचर है। बावजूद इसके हर कोई अब अपनी पसंद को आगे रख कर चल रहा है। इस बारे में उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज बीएएमएस करने के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर चुकी डॉक्टर अनुष्का बधानी ने बताया की वह नौ गांव बड़कोट की रहने वाली है। बताया कि शुरू से मॉडलिंग और एक्टिंग में इंटरेस्ट रहा हैं और अब रास्ता मिला तो इस ओर निकल पड़ी।
प्रज्ञा जोशी ने बताया की वह उत्तरकाशी की रहने वाली है और अभी टीचिंग करती हैं। बताया कि कॉलेज टाइम से ही उसको मॉडलिंग में इंटरेस्ट था। और जब जब इस ओर मौका मिलता है वह प्रयास जरूर करती हैं।