खेल प्रिंस विपन बने टेबल टेनिस पैरा गेम्स के लिये जूरी मेंबर 1 year agoAdd Commentby admin7 Views Written by admin Table Tennis देहरादून। प्रिंस विपन अंतर्राष्ट्रीय कोच व सचिव यू.के.टी.टी ए. का नामांकन नई दिल्ली में दिनांक 14 से 17 दिसंबर 2023 के दौरान आयोजित होने वाले खेलो इंडिया टेबल टेनिस पैरा गेम्स के लिए जूरी मेंबर्स के रूप में हुआ है। यह उत्तराखंड राज्य के लिए बड़े गर्व की बात है। Table Tennis के लिए एक प्रसिद्ध नाम है प्रिंस विपन :- प्रिंस विपन टेबल टेनिस के लिए एक प्रसिद्ध नाम है। उनकी इस उपलब्धि पर यू.के.टी.टी ए. अध्यक्ष चेतन गुरुंग, अशोक वासु, चेयरमैन यू.के.टी.टी ए. के के शर्मा, आयोजन सचिव गिरीश मधवाल, कोषाध्यक्ष ने उनके जूरी मेंबर्स नामांकित होने पर बधाई दी। FacebookXPinterestLinkedInWhatsApp