उत्तराखंड ख़बरसार

फूलचट्टी के पास डूबा किशोर, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन

Phoolchatti
Written by Subodh Bhatt

Phoolchatti

ऋषिकेश। थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि फूलचट्टी (Phoolchatti) में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है जिसकी खोजबीन हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा HC किशोर कुमार के हमराह तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

गंगा नदी में डूबा छात्र साकिब पुत्र इसरार अहमद, 15 वर्ष, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर, उत्तर प्रदेश से एक स्कूल से 60 बच्चों के ग्रुप में भ्रमण के लिए आया हुआ था, जो कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है। उक्त किशोर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जहाँ पानी के तेज बहाव में आने से बह गया।

SDRF Phoolchatti से पशुलोक बैराज तक चला रही सर्च ऑपरेशन :-

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment