ख़बरसार

धन्यवाद भारत सरकार ऑपरेशन अजय इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस बुलाया

Operation Ajay
Written by Subodh Bhatt

Operation Ajay

आज प्रातः 5.50 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

Ad

Ad

इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक- आरती जोशी और आयुष मेहरा- को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।

Ad

Ad

उनके सकुशल वापिस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गये और सरकार को धन्यवाद कहा।

इज़राइल से भारत वापिस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

भारत सरकार Operation Ajay में उन्हें अपने देश वापिस सुरक्षित ला रही है :-

लगभग 18,000 भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापिस सुरक्षित ला रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment