उत्तराखंड ख़बरसार

शहीद स्थल की बिजली लाइन कटने की खबर का मंत्री ने तत्काल लिया संज्ञान

शहीद स्थल
Written by Subodh Bhatt

शहीद स्थल

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 20 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहाड़ों की रानी मसूरी का ऐतिहासिक शहीद स्थल में बिजली लाइन कटने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

मंत्री ने अधिकारियों को शहीद स्थल की तत्काल बिजली को सुचारू करने के निर्देश दिए :-

मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल बिजली को सुचारू करने के निर्देश दिए है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मसूरी में स्थित शहीद स्थल सभी का आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से जैसे ही उन्हे जानकारी मिली उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा एसडीएम मसूरी को तुरंत शहीद स्थल की लाईन को जोड़ने और तत्काल बिजली सुचारू के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा शहीद स्थल की संपत्ति नगर पालिका की है। उन्होंने कहा मसूरी शहीद स्थल की देख रेख़ संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है। मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए अधिकारियों को जिमेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment