उत्तराखंड सामाजिक

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटी छतरियां

पर्वतीय विकलांग सेवा
Written by Subodh Bhatt

पर्वतीय विकलांग सेवा

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने दिव्यांग मार्गदर्शन शिविर में दिव्यांगों एव जरुरतमंदों को 100 छतरियां एवं 2 वॉकर वितरित की।
कार्यक्रम का आयोजन इन्दर रोड पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ. एस फारुख एवं अध्यक्षता समाजसेवी केजी बहल ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं डी आई एस के चेयरमैन स. देविंदर सिंह मान रहे।
मुख्यातिथि डॉ. एस फारुख ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अपना हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया स विशिष्ठ अतिथि जगदीश लाल पाहवा एवं डीएस मान ने दिव्यांगों एवं जरुरतमंदों के हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
मंच का संचालन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को पिछले करीब 35 वर्षाे से सहयोग करती आ रही है, जिससे सैकड़ों दिव्यांग लाभान्वित हो चुके हैँ स आये हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम अध्यक्ष केजी बहल ने धन्यवाद किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह, वेद प्रकाश दुग्गल, जे. डाडोना,गुलिस्ता खानम, डॉ. मयंक, वकील तारा, रौशनी देवी,  गीता, बबीता, अकरम सलमानी, सुन्दर थापा,  आशा टम्टा एवं आर के बक्शी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment